रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- रुद्रपुर। जैन ग्लोबल स्कूल में किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक परिवर्तनों पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. स्वाति अग्रवाल ने मासिक धर्म, शारीरिक वृद्धि, हार्मोनल बदलाव और भावनात्मक संवेदनशीलता पर जानकारी दी। विशेषज्ञों ने छात्राओं को संतुलित आहार, स्वच्छता, व्यायाम और आत्मविश्वास अपनाने की सलाह दी। विद्यालय प्रबंधन ने इसे छात्राओं के लिए लाभकारी बताते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...