अमरोहा, सितम्बर 9 -- मंडी धनौरा। दस दिन से चल रहे दशलक्षण पर्व का सोमवार को जैन गज रथयात्रा के साथ समापन हो गया। श्रीदिगंबर जैन समाज के संयोजन में हरदेव बाजार स्थित जैन मंदिर से जैन गज रथयात्रा निकाली गई। जैन समाज के अध्यक्ष डा.अनिल जैन ने बताया कि भगवान की मूलनायक प्रतिमा को नगर की परिक्रमा कराने से नकारात्मक शक्तियों का विनाश होता है। रथयात्रा में भगवान को रथ में लेकर बैठने की सर्वाधिक बोली विशाल जैन ने प्राप्त की। सारथी की बोली अनिल जैन व इंद्र-इंद्राणी की बोली डा.अनिल जैन ने प्राप्त की। भगवान के रथ को जैन अनुयायी हाथों से खींचकर चल रहे थे। जैन धर्म से जुड़ी आधा दर्जन झांकियां भी शोभा बढ़ा रही थीं। रथयात्रा का सब्जी मंडी में अग्रवाल समाज ने स्वागत किया। रथयात्रा हरदेव बाजार, अग्रसेन बाजार, गढ़ी मंदिर, सब्जी मंडी, मोहल्ला चामुंडा, नुक्कड़ श...