गया, मई 7 -- डाकबंगला परिसर में बुधवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड 20 के पार्षद दिवंगत शशिकांत कुमार उर्फ कुंदन की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। शिविर में पहुंचे लोगों ने अपनी समस्या बतायी। नाली, गली से लेकर आवास योजना तक की समस्या को कलमबंद किया गया। नगर परिषद में उत्क्रमण के बाद नये जुड़े क्षेत्रों में विकास की गति को और तेज करने पर जोर दिया गया। नागरिक सुविधा को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। मुख्य पार्षद अजहर इमाम, उप मुख्य पार्षद सागर दीवान और स्वच्छता पदाधिकारी ऋषव कुमार ने लोगों की समस्या को सुना। समस्याओं का निदान की दिशा में उचित पहल करने की बात कहीं। जैन कॉलाेनी में सुविधा की कमी की बात उठायी गई। लोगों ने कहा कि यहां सफाई की व्यवस्था भी सही नहीं है। सड़क की स्थिति भी सही नहीं...