आरा, मार्च 8 -- -प्राचार्य कक्ष के सामने किया प्रदर्शन आरा, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय में शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी की गई। धरना दक्षिण बिहार के प्रांत शोध कार्य संयोजक चंदन तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय में लगातार छात्रों के साथ अत्याचार और उनका शोषण हो रहा है। संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। इसे लेकर विद्यार्थी परिषद अपना यह आंदोलन जारी रखेगा। विभाग के संयोजक ऋतुराज चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय में तानाशाही का माहौल है। छात्रों की मांगों को बिल्कुल भी नहीं सुना जा रहा है। मौके पर मौजूद जिला संयोजक अनूप सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में हो रही अवैध वसूली एवं भ्रष्टाचार पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की। प्रदेश कार्यकारिणी...