आरा, जून 25 -- आरा। शहर के हर प्रसाद दास जैन कॉलेज में प्राचार्य प्रो नरेंद्र कुमार के दिशा-निर्देशन में महाविद्यालय के बीसीए कोर्स में चालू सत्र में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली गई। यह परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में ली गई। जांच के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया। परीक्षा में विभाग की 60 सीटों के लिए 213 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 182 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए। कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने में विभाग समन्वयक डॉ अरुंधती मलिक और शैक्षणिक प्रभारी डॉ आशुतोष पवन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पहली मेधा सूची का प्रकाशन 30 जून को महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन तीन जुलाई से प्रारंभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...