आरा, अगस्त 25 -- आरा, निज प्रतिनिधि। हर प्रसाद दास जैन कॉलेज के बीबीए कोर्स में नामांकित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता और दिशा-निर्देशन में हुआ। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार ने महाविद्यालय की गरिमा और सुविधा पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमबीए विभाग के पूर्व निर्देशक और कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को नियमित क्लास में उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्रों को स्पोर्ट्स में रुचि रखने हेतु मार्गदर्शित किया। समन्वयक अल्ताफ मलिक ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया। विभाग...