धनबाद, मार्च 6 -- धनबाद। धनबाद क्लब में बुधवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीटो) महिला विंग ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में 30 महिलाओं ने हिस्सा लिया। समारोह में तय हुआ कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन जीटो की महिलाएं फैक्ट्री देखने जाएंगी। संगठन का मकसद है कि महिलाएं व्यापार और कला सहित अन्य क्षेत्रों में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकें और देश की बढ़ती इकॉनोमी में अपना सहयोग कर सकें। इस उद्देश्य से संगठन काम कर रहा है। समारोह में मीना जैन, इशू जैन, तनु जैन, प्रीति जैन, राखी जैन, वंदना जैन, कामना जैन, रिद्धि जैन, बबीता जैन, ज्योति जैन, श्वेता जैन, अंशी जैन आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...