शामली, फरवरी 18 -- श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में सोमवार को परम पूज्य आचार्य श्री सौभाग्य सागर जी महाराज एवं स्थविर संत श्री 108 सुरत्न सागर आचार्य जी महाराज संसघ का मंगल प्रवेश हुआ। जिन्हे सहारनपुर सीमा पर टोल प्लाजा से नगर के लोगो द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए जलालाबाद की सीमा मे प्रवेश कराया। जनपद सहारनपुर के नानौता से विहार कर जलालाबाद जैन अतिशय क्षेत्र में पधारे जैन मुनि आचार्य श्री सौभाग्य सागर जी महाराज एवं स्थविर संत श्री 108 सुरत्न सागर आचार्य जी महाराज का जलालाबाद 1008 पार्श्वनाथ मन्दिर समिति जलालाबाद द्वारा जलालाबाद टोल प्लाजा पर स्वागत किया गया पुष्प वर्षा के साथ जैन मुनियो का मंगल प्रवेश बडे ही हर्षाेल्लास के साथ हुआ। मंगल प्रवेश के बाद पूरी श्रद्धा के साथ नगर मे जयघोष के साथ मन्दिर परिसर मे आचार्य श...