शामली, फरवरी 16 -- जलालाबाद। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में मरसलगंज गौरव अविचल ध्यान सम्राट, अंकलीकर अक्षुण्ण परम्पराचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर जी महाराज ससंघ प0पू0 स्थविर संत श्री 108 सुरत्न सागराचार्य जी महाराज का रविवार में नानौता से दोपहर 12 बजे विहार होकर श्री दि0 जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में सायं 4 बजे भव्य मंगल प्रवेश होगा। आचार्य श्री जी के भव्य मंगल प्रवेश की तैयारियां अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में चल रही है। जिन्हे अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिन्हे सम्मान के साथ जलालाबाद की सीमा से सम्मान के साथ नगर मे प्रवेश कराया जायेगा। समस्त कार्यक्रम की जानकारी मंदिर कमेटी के मंत्री श्री सुशील कुमार जैन ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...