काशीपुर, सितम्बर 30 -- जसपुर। ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय शास्त्रीय समूह गान प्रतियोगिता में जैनेसिस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, मीरी पीरी स्कूल, रुद्रपुर दूसरे तो नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा तीसरे स्थान पर रहा। मंगलवार को स्कूल सभागार में आयोजित शास्त्रीय समूहगान प्रतियोगिता की थीम स्वरांजलि 2.0 थी। प्रतियोगिता में जसपुर से लेकर खटीमा तक के 10 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। बच्चों की इस सफलता पर प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह, चेयरमैन सोहन सिंह सहोता, एमडी सनप्रीत सहोता, तेजस्विनी शर्मा, हिमानी पराशर ने टीम का उत्साह वर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...