रांची, दिसम्बर 22 -- रातू, प्रतिनिधि जैनेन्द्र ग्रुप ऑफ कॉलेज बिजुलिया के विभिन्न संस्थानों में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य और गायन प्रस्तुत किए। कॉलेज के निदेशक प्रियांशु कुमार और प्राचार्या ज्योति तिर्की ने प्रभु यीशु के प्रेम, भाईचारे और सेवा के संदेश को साझा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच उपहार बांटे गए। मौके पर हिमांशु सिंह, आशीष कुमार, निकिता कुजूर, हिना परवेज, निधि पाठक, राहुल कुमार, प्रणव दुबे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और अभिभावक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...