बलिया, जुलाई 1 -- बलिया, संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बिहार राज्य के चुनाव के लिए 58 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। इनमें शेर-ए-बलिया चित्तू पाण्डेय के प्रपौत्र तथा फेफना विधानसभा क्षेत्र के रट्टूचक निवासी कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश सचिव जैनेंद्र पांडे मिंटू तथा निवर्तमान महासचिव विवेकानंद पाठक भी शामिल है। जिले के दो युवा नेताओं को एआईसीसी की ओर से आब्जर्वर बनाए जाने पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बधाई दी है। उम्मीद जतायी है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...