बदायूं, अगस्त 11 -- बिल्सी। जैन धर्म के 11वें तीर्थंकर भगवान श्रेयांसनाथ का रविवार को मोक्ष कल्याणक महोत्सव जैन समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में जैन मंदिरों में इंद्रों द्वारा श्रीजी का अभिषेक कर शांतिधारा की गई। पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर साहबगंज में आयोजित कार्यक्रम में दिगंबर जैन महासमिति के मंडलाध्यक्ष पीके जैन ने बताया कि भगवान श्रेयांसनाथ ने संसार के ऋतु परिवर्तन के चक्र को देखकर वैराग्य प्राप्त किया। इस मौके पर अरविंद कुमार जैन, अनिल जैन, सोनू जैन, मोनू जैन, मानसी जैन, शालिनि जैन, ज्योति जैन, नीलम जैन, प्रियांश जैन, काशवी जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...