बोकारो, अगस्त 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। माराफारी थाना क्षेत्र के बाँसगोरा लूट हत्याकांड में शामिल अपराधी जैनामोड़ बेरमो डुमरी मार्ग का इस्तेमाल कर फरार हुए। एसआईटी की प्रारंभिक जांच में ये तथ्य मिले है, जिसके आधार पर टेक्निकल सेल की मदद से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। दो अगस्त की आधी रात बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने बाँसगोरा जुआ अड्डा में लूटपाट के दौरान सेक्टर 12 गुमला कालोनी निवासी 35 वर्षीय मंटू दास की गोली मारकर हत्या के बाद फरार हुए। बोकारो हाईवे को बालीडीह टोल प्लाजा से पहले छोड़कर मुस्लिम मोहल्ला से सुनसान रास्ते में घुसकर खूटरी के पास निकले, फिर बेरमो फुसरो होते हुए अंतरप्रांतीय सीमा की ओर निकल गए। इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी की कई टुकड़ी बनाई गई, जो पड़ोसी जिलों के साथ साथ बिहार व बंगाल के कई ठिकानो...