कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रतनलाल नगर स्थित जैना पैलेस के बाशिंदों के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राजाराम पाल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर जैना पैलेस के लोगों की शिकायतों और समस्याओं से अवगत कराया। जैना पैलेस के लोगों ने बताया कि करीब 30 साल पहले जैना पैलेस के मालिक ने पैसा लेकर फ्लैट और दुकानें आवंटित की थीं। इसमें वह लोग रह रहे हैं और व्यापार कर रहे हैं। अब कुछ क्षेत्रीय भू माफियाओं के इशारे पर यहां के निवासियों और व्यापारियों को उजाड़ने का काम सरकार कर रही है। एक टॉवर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है और अन्य तीन फ्लैटों को गिराने का प्रयास किया जा रहा है। पहले लोग पूर्व सांसद के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस गए और इसके बाद नारेबाजी करते हुए डीएम ऑफिस पहुंचे। इस दौरान ...