बोकारो, अक्टूबर 1 -- जैनामोड़ व आसपास में मंगलवार को महा अष्टमी पूजा के अवसर पर देवी के आठवे रुप महा गौरी की पूजा अर्चना के दौरान मंदिर व पूजा पंडालो में श्रद्धालूओ की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी मंदिर व पूजा पंडालो में पूजा कमेटी व वॉलिटियर सहित तैनात पुलिस बल की विधि व्यवस्था में श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर बारी- बारी से पूजा अर्चना किया। जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा में अहले सुबह से श्रद्धालुओं ने महाअष्टमी की पूजा करने के बाद आरती किया। महाष्टमी की समयानुसार आचार्य आलोक उपाध्याय, सहयोगी ब्रह्णमण श्याम नारायण ओझा, बालकृष्ण ओझा, बैरागी पाण्डेय, कौशल पाण्डेय, राजू झा के अलावे पूजा कमेटी के अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, सचिव मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष विक्की सरदार, अर्जुन सिंह, पंकज जयसवाल, बलराम तिवारी, अविनाश माधव, व...