बोकारो, जून 21 -- जैनामोड़। 11 वां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जैनामोड़ व आसपास के विभिन्न स्थानों पर योग करके निरोग रहने का संदेश दिया। जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रशासन व कर्मियो ने योग शिविर का आयोजन कर योग किया। इसके बिजली आंफिस के मैदान में आरएसएस व भाजपा कार्यकर्ताओ ने योग शिविर का आयोजन कर योग किया। वहीं दुसरी ओर बांधडीह स्थित एजी कांलेज आंफ नर्सिंग, सैम्फोर्ड इंटरनेशनल स्कूल व एजी कांलेज आंफ फार्मेसी के संयुक्त तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कांलेज के प्रशासनिक पदाधिकारी व छात्रा - छात्राऐ शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...