बोकारो, नवम्बर 25 -- जैनामोड़। विद्युत अवर प्रमंडल से जुड़े जैना, कसमार व बीआरएल फीडर के उपभोक्ताओ को पिछले कई दिनो से लगातार बिजली नसीब नहीं हो रही है। लगातार बिजली की कटौती को लेकर जैनामोड शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओ में काफी रोष है। सोमवार की रात से ही अचानक जैनामोड़ से बिजली ब्लैक आउट हो गयी। लगभग 15 घंटे बाद भी दुसरे दिन मंगलवार की शाम तक जैनामोड़ व आसपास क्षेत्र के उपभोक्ताओ को बिजली नसीब नही हो पायी है। बार- बार बिजली आंख मिचौनी का खेल खेलकर ब्लैक आउट दिनभर रहा। इतना ही नही दिनभर ब्लैक आउट रहने के कारण शाम होने के साथ जैनामोड़ बाजार अंधेरे में तब्दील होने लगा। विभागीय सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विघुत सब स्टेशन में लगे जैना फीडर के 11 केवीए के ब्रेकर की तकनिकी खराबी तो कभी ब्रैक डाउन होने की बात पिछले कई दिनों से दोहरा...