बोकारो, जनवरी 13 -- जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक का नामकरण 39 वर्षों पहले ही भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्रामी बाबा तिलका मांझी के नाम पर टांड मोहनपुर निवासी स्वर्गीय चुन्नू मांझी के नेतृत्व में 1984 में बाबा तिलका मांझी का चित्र लगाकर जयंती मनायी गयी। जिसकी प्रक्रिया कालान्तर तक चलती रही। झामुमो के अथक प्रयास से बाबा तिलका मांझी चौक पर 11 फरवरी 2023 को बाबा तिलका मांझी का आदमकद प्रतिमा जिला प्रशासन की मौजुदगी में दुमका विधायक बसंत सोरेन ने अनवर किया था। तब से जैनामोड़ में पहुंचने वाले बडे - बडे नेता व अन्य कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक दल के लोग प्रथम स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण के साथ उनके बताये रास्ते में चलने का संकल्प लेते है। वही बात करे तो झामुमो के अगुंवाई में स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी का ज...