बोकारो, अप्रैल 17 -- बोकारो रेलवे क्षेत्र में दोनों रेलवे फाटक के बीच हीरटांड़ जाने वाली मार्ग पर कुछ लोगों ने प्लॉटिंग कर जमीन की खरीद बिक्री का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसको लेकर रेलवे महकमा सक्रिय फिलहाल सक्रिय हुआ है। बुधवार को रेलवे प्रशासन के साथ संबंधित विभाग के कर्मचारी उक्त स्थान पर पहुंचे। प्लॉटिंग के बाद हुए बाउंड्री वॉल पर सूचना चस्पा किया। जिस पर स्पष्ट शब्दों में रेलवे ने उक्त जमीन को रेलवे का जमीन बताया है। साथ हीं यहां निर्माण हुए भवन व बाउंड्री को स्वयं हटाने का आदेश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर रेलवे प्रशासन द्वारा अपने स्तर से तोड़ने की बात कही गई है। इस दौरान लगातार अलाउंसमेंट भी किया जाता रहा। बता दें कि इस क्षेत्र के एक ओर रांची-बोकारो रेलवे लाइन है, वहीं दूसरी ओर सिजुआ क्षेत्र से आ रही रांची रेलवे लाइन से कट ...