बोकारो, नवम्बर 24 -- विधानसभा चुनाव का शनिवार को मतगणना के रुझान को लेकर दिन भर चर्चा होती रही। दोपहर के बाद रुझान को लेकर कार्यकर्ता विजयी जुलुस की तैयारी में जुट गये। बेरमो विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के जीत को लेकर कांग्रेस व झामुमो कार्यकर्ताओ ने गाजे बाजे व आतिश बाजी के साथ विजयी जुलुस निकला। गाजे- बाजे के साथ शिबु सोरेन जिंदाबाद, हेमन्त सोरेन जिंदाबाद व कल्पना सोरेन जिंदाबाद का नारे व आतिशबाजी के साथ सैकडो कार्यकर्ता पुरे जैनामोड़ बाजार में भ्रमण किया। मौके पर पंकज जयसवाल, किष्टो भगत, विष्णु भगवान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज मराण्डी, अजय किस्कु, अतुल रजवार, छुटु मांझी सहित सैकडो कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृ...