बोकारो, जून 13 -- जरीडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर हुई एक सड़क दुर्घटना में एक टेम्पू के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोग घायल हुए हैं। ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने से जरीडीह थाना क्षेत्र के तांतरी उत्तरी पंचायत के तोताडीह निवासी सरधन देवी की 18 वर्षीय पुत्री आशा कुमारी, आजाद सोरेन के 17 वर्षीय पुत्री शांति कुमारी व नंदलाल मांझी के 19 वर्षीय पुत्री सुषमा कुमारी एवं चास निवासी आजाद बाउरी की पत्नी मीरा देवी घायल हो गए। घायलों का इलाज जैनामोड़ रेफरल अस्पाल में किया गया। एनएच पर हुए सड़क हादसे की सूचना मिलते ही जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चन्द्र महतो समेत अन्य पुलिस बल पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...