बोकारो, मई 10 -- जैनामोड़- रामगढ़ फोरलेन सड़क पर पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल के आवास के समीप एक बड़ा बाउंड्री में बने एक एसबेस्टर कमरे में भीषण आग लग गई है। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। घटना में एक स्कूटी व एक ओमीनी मारूति जलकर खाक हो गयी है। इस आगलगी में दोनों वाहनों के इसके अलावे लगभग दो सौ लीडर डीजल, सोफा व दुसरे कमरो में रखे सैकड़ो बोरा सीमेंट का भी नुकसान हुआ है। प्रचंड आग पर झारखंड अग्निशमन ने लगभग ढेड़ घंटे के मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की ऊंची- ऊंची लपटते देख आसपास में कुछ समय के लिए अफरा- तफरी मच गयी। इस आगजनी में वहां कार्यरत मोहित लेहरी घायल हुए है। सूचना के आधार पर जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चन्द्र महतो ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। घटना में अभिषे...