बोकारो, जुलाई 3 -- सुक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार जरीडीह प्रखंड मुख्यालय से 3.5 किमी दूर केंदुआडीह (मल्हान टांड़) में लगभग 20 एकड़ भुमि में टेक्नोलॉजी सेंटर (टूल रूम) बनाएगा। इस सेंटर को स्थापित करने के लिए भारत सरकार की ओर से लगभग 250 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके लिए राशि भी राज्य के उद्योग विभाग को आवंटित कर दी गई है। बुधवार को जैनामोड़ टेक्नोलॉजी सेंटर (टूल रूम) के चिन्हित जमीन पर एमएसएमई विकास कार्यालय राची सहायक निदेशक सुरेन्द्र शर्मा एवं टूल्स रुम वरीय अभियंता राजकुमार वर्मा ने जैना मुखिया आनन्द महतो एवं डीपीएलआर कर्मियो के मौजूदगी में नारियल फोड़कर सरजमीन पर आधारशिला रखा। एमएसएमई विकास कार्यालय राची सहायक निदेशक सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते बताया कि बीते 11 सितम्बर 2024 को केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और राज्य मं...