बोकारो, जुलाई 28 -- जिला आयकर विभाग ने टीडीएस में कटौती और टीसीएस कर संग्रह के विभिन्न प्रावधानों पर प्रकाश डालने तथा प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर लेकर जैनामोड़ में जागरूकता सेमिनार का आयोजन सोमवार को किया गया।जिला आयकर अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीडीएस एवं टीसीएस से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना और कर अनुपालन को सुनिश्चित करना है।कहा कि टीडीएस, टीसीएस की महत्ता, कटौती की सही प्रक्रिया, समय पर रिटर्न दाखिल करने की आवश्यकता तथा इसके उल्लंघन की स्थिति में संभावित दंड आदि की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। टीडीएस इंकम टैक्स का हिस्सा है।टैक्स में काटी गई राशि को टीडीएस कहते है। मौके पर शिक्षक बिनोद दास संजीता कुमारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...