बोकारो, जुलाई 30 -- ग्रामीण जलापूर्ति योजना जैनामोड़ की जलमीनार से पीएचईडी विभाग व जिम्मेवारों की लापरवाही के कारण इस से जुड़े दस पंचायत के लोगों को विगत डेढ़ माह बाद मंगलवार को पानी घरों तक पहुंचा। पेयजल आपूर्ति बरसात शुरू होने के साथ ही पिछले डेढ़ माह से बंद पड़ा था। बताया गया था कि योजना के तुपकाडीह नहर किनारे स्थित पंप हाउस में लगे उपकरण में आई खराबी व कार्यरत कर्मियों का छह माह से वेतन बकाया होने के कारण योजना से पेयजलापूर्ति ठप था। नहर से पानी उक्त खुटरी जलमीनार में पहुंचती है, इसके बाद पाइप लाईन के द्वारा जरीडीह के आठ व चास के दो पंचायत में पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ा था। जिसके कारण लोगों को बरसात में खुले कुएं व जार का पानी पीना पड़ा। लोगों ने बताया कि बरसात में नहर का...