बोकारो, दिसम्बर 21 -- जरीडीह प्रखंड में बाल विकास परियोजना से संचालित सैंकड़ों आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्यनरत छोटे छोटे बच्चों को ठंढ में पहनने के लिए अब तक सरकार के तरफ से मिलने वाले गर्म कपड़े नहीं मिले हैं। नतीजतन इस शीतलहरी और कंपकपाती ठंढ में बच्चे ठिठुरते हुए केंद्र में पहुंच रहे हैं। गत वर्ष जिन बच्चों को स्वेटर मिले थे वे या तो फट गए या छोटे हो गए हैं। सुदूर गांवो में रहने वाले गरीबों के बच्चों की पहली पढ़ाई आंगनबाड़ी केंद्रों में होती है। सेविकाओं ने कहा कि बच्चों को देख कर दया आती है। छह माह से तीन साल तक के बच्चों को तथा गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं को दिये जाने वाले रेडी टू इट पोषाहार भी विगत आठ महीने से नहीं मिला है। सभी को समझा बुझाकर केंद्र चलना पड़ रहा है। इधर अंचल सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ प्रणव ऋतुराज ने बताया कि एक सप्ताह के...