बोकारो, जून 16 -- दि ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल बोकारो से पढे बांधडीह के ऋषिकेश मंडल के तीन पुत्र देवदत्त कुमार मंडल, सिद्धार्थ कुमार मंडल व अविनाथ कुमार मंडल नीट परीक्षा मे सफलता हासिल कर पूरे राज्य में गांव के साथ- साथ विधालय का नाम रौशन किया है। इस उपलब्धि को लेकर सोमवार को विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर विद्यालय के प्राचार्य डा. अमीर हुसैन व चैयर मुस्ताक अहमद के अगुवाई में तीनों भाई को सम्मानित किया गया। मालूम हो कि जरीडीह प्रखंड के बांधडीह निवासी ऋषिकेश मंडल व रेखा देवी के तीनों पुत्रों ने कड़ी मेहनत व लगन से एक साथ इसी वर्ष नीट परीक्षा में सफलता हासिल किया है। ऋषिकेश मंडल के बडे देवदत्त कुमार मंडल ने नीट में राष्ट्रीय स्तर पर 20125 एवं ओबीसी कैटेगरी रैंक9004 हासिल किया है। दुसरे पुत्र सिद्धार्थ कुमार मंडल ने राष्ट्रीय स्तर पर 499...