इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- इटावा। शहर के पंसारी टोला एवं लालपुरा स्थित जैन मंदिरों में जैन धर्म के महान तपस्वी आचार्य सन्मति सागर महाराज का समाधि दिवस श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।दिव्य तपस्वी आचार्य सुंदर सागर महाराज के निर्देश एवं मुनि विश्वास सागर महाराज के सानिध्य में पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर लालपुरा में प्रात:काल श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा पुजारियों द्वारा संपन्न कराई गई। इसके बाद तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर महाराज के समाधि दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा का केसर जल से अभिषेक एवं पंचामृत शांतिधारा मुनि श्री के मुखारविंद से कराई गई। इस दौरान हरे नारियल, फल-फूल अर्पित कर विधिवत पूजन किया गया। साथ ही आचार्य सुंदर सागर महाराज की भी श्रद्धापूर्वक पूजन-अर्चन किया गया। प्राचीन दि...