प्रयागराज, जुलाई 18 -- जैनब की बुआ के बेटे का है रायफल से फायरिंग का वीडियो गहन जांच में जुटी पुलिस प्रयागराज, संवाददाता। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रायफल से फायरिंग के वीडियो को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। चर्चा का विषय बना यह वीडियो माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब की बुआ के बेटे दानिश का है। इस बात की पुष्टि पूरामुफ्ती इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने की और बताया कि दानिश लगभग दस साल पहले हटवा से जा चुका है। अब वह शहर में कहीं रह रहा है। वायरल वीडियो भी आठ-दस साल पुराना है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो कहां का है और किस मकसद से बनाया गया है। दानिश के हाथ में दिख रही रायफल किसकी है, यह लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी। यदि लाइसेंस है तो किसके नाम है। इन सारे सवालों का जवाब दानिश ही दे सकता है। जल्दी ही उससे इस बारे...