मेरठ, सितम्बर 7 -- बिजली बंबा बाईपास स्थित जैनपुर नंगला स्थित एक निर्माणाधीन कॉलोनी में शुक्रवार देर रात 8-10 बदमाशों ने धावा बोल दिया। गार्ड समेत पांच लोगों को तमंचा दिखाकर कमरे में बंद कर दिया। बदमाश दस लाख रुपये के बिजली के तार, बैटरे, इंवर्टर व अन्य कीमती सामान लूटकर ले गए। विरोध करने पर पांच लोगों के साथ मारपीट की। सूचना पर सीओ कोतवाली और लोहियानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। पीड़ित बिल्डर की तरफ से चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। टीपीनगर निवासी रोबिन बंसल पुत्र सुभाष बंसल बिजली बंबा बाईपास पर कॉलोनी का निर्माण कर रहे हैं। प्लाटिंग के बाद यहां विद्युत आपूर्ति के लिए खंभे और तार लगाए जा रहे हैं। कॉलोनी में सुरक्षा के लिए गार्ड पप्पू, रमाकांत, अजय, लक्ष्मण, विवेक रहते हैं। गार्ड पप्पू ने बताया शुक्रवार देर वह गेट ...