रुडकी, जुलाई 7 -- 18 जून को जैनपुर खुर्द में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष का क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें भी 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जबकि एक पक्ष ने पहले ही 8 के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था। कोतवाली के जैनपुर खुर्द गांव में दो परिवारों के बीच कई साल से रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के कारण 18 जून को देर शाम दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर संघर्ष और पथराव हुआ था। इसमें दोनों तरफ से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इन सभी का मेडिकल कराया गया था। घायलों का इलाज कराने के बाद एक पक्ष के नईम ने 2-3 दिन पहले ही 8 आरोपी वाजिद, आस मौहम्मद, असलम, आजाद, तौहिद, शहजाद, अफजाल व फैय्याज सभी निवासीगण जैनपुर खुर्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था। रविवार को दूसरे पक्ष के आजाद पुत्र अशफाक न...