एटा, अक्टूबर 13 -- प्रदेश सरकार किसानों को राहत देने के लिए डीएपी पर अतिरिक्त मूल्य न देने के लिए सरकारी गोदाम पर खाद्य उपलब्ध कराई गई है। किसानों ने विरोध कर उनके विरुद्ध कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। जैनपुरा समिति क्षेत्र में आने वाले किसान वीरेश कुमार यादव, कमल सिंह यादव, सुखबीर सिंह यादव, कुमारपाल यादव, राजाराम यादव, सीताराम यादव ने बताया कि सोमवार की प्रातः सात बजे ट्रैक्टरों में भर-भर कर जा रही थी। किसान डीएपी लेने आते हैं। तब ताला लगा दिया जाता है। विरोध किए जाने पर समिति पर तैनात कर्मचारी सोहेल ने ग्रामीणों के विरुद्ध मारपीट करने, लूट किए जाने का शिकायती पत्र दिया है। किसान समितियाों पर चक्कर लगाकर परेशान है। किसानों को डीएपी के दर्शन तक नहीं हो रहे हैं। किसानों का कहना है समिति पर किसानों को डीएपी उपलब्ध कराने के लिए 230 रुपय...