मेरठ, अप्रैल 17 -- मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म में बुधवार देर रात एक फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात करीब 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि जैदी फार्म के निकट एक फर्नीचर के गोदाम में आग लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस लाइन से दमकल की दो गाड़ियां रवाना कर दी गईं। मौके पर पहुंचते ही गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि जिस गोदाम में यह आग लगी है उसके बाहर लकड़ी का काफी सामान रखा हुआ था। आग पहले बाहर पड़े सामान में लगी और उसके बाद फैलती चली गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। समाचार लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने ...