मेरठ, जून 29 -- जैदी फार्म इलाके में मोहर्रम जुलूस वाले रास्तों और मुख्य मार्ग पर सफाई न होने पर सोगवारों का आक्रोश फूट पड़ा। शनिवार दोपहर बाद जैदी फार्म में मुख्य मार्ग पर जैदी साहब की कोठी के पास कूड़े के ढ़ेर को देख शिया सोगवारों ने हंगामा कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। नगर निगम अफसरों को सूचना दी। हंगामे की सूचना के बाद अफसर दौड़े और कर्मचारियों की टीम लगाकर सफाई कार्य शुरू कराया। मोहर्रम कमेटी पदाधिकारी और जैदी फार्म के लोग एक सप्ताह से मोहर्रम की तैयारियों का हवाला देते हुए मांग कर रहे थे मुख्य मार्गों के साथ जुलूस वाले रास्तों पर सफाई करा लगे कूड़े के ढेर को हटवाया जाए। नगर निगम अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की। शनिवार दोपहर कूड़े के लगे ढेर को देखकर जुलूस में शामिल होने जा रहे सोगवारों का गुस्सा फूट पड़ा। हंगामा कर नारेबाजी कर दी। नौच...