मेरठ, फरवरी 26 -- एक ओर डीआईजी का ऑपरेशन शस्त्र चल रहा है, लेकिन रीलबाज हथियारों के साथ वीडियो बनाकर लगातार वायरल कर रहे हैं। अब तो आरोपी चौकी और थानों में रील बनाकर इन्हें अपलोड कर रहे हैं। ऐसा ही मामला नौचंदी थाने की जैदी फार्म चौकी से सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों के सामने ही वीडियो इस तरह से बनाई, जैसे ये चौकी नहीं, बल्कि सराय हो। आरोपियों ने वीडियो के साथ पिस्टल का वीडियो जोड़कर अपने ही सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल दी। वीडियो वायरल हुई तो थाना पुलिस अपनी लापरवाही छिपाने में लग गई। बाद में अफसरों ने फटकार लगाई, जिसके बाद दो आरोपियों को पकड़ा गया। फिलहाल देर रात तक पिस्टल बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा था। नौचंदी थाने की जैदीफार्म चौकी के अंदर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर राव अनस-15 नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से डाली ग...