एटा, जुलाई 9 -- एटा-अलीगंज मार्ग पर लोकनिर्माण विभाग ने सीसी रोड बनाई है। सड़क बनाने के बाद विभाग किनारे-किनारे मिट्टी डालना भूल गया। सीसी सड़क की अधिक ऊंचाई होने कारण आए दिन वाहन नीचे गिर रहे है। साथ ही बारिश का पानी भर जाने के कारण व्यापारियों को परेशानी हो रही है। जैथरा नगर क्षेत्र में एटा-अलीगंज मार्ग पर 850 मीटर हिस्से में हो रही जलभराव की समस्या रहती थी। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने पिछले दिनों सीसी सड़क का निर्माण कराया है। करीब सवा दो करोड़ रुपये से नगर के दोनों छोर पर सीसी सड़क का निर्माण कराया गया। फुटपाथ से ऊंचाई करीब 14 इंच हो गई है। इस कारण फुटपाथ की जगह नीची हो गई है। आए दिन दुपहिया वाहन चालक नीचे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कई जगह लोगों ने अपने निजी व्यय से सड़क किनारे मिट्टी डालकर अपने प्रतिष्ठान और घ...