एटा, मई 5 -- जैथरा। कस्बा के गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज प्रांगण में कई दिनों से राष्ट्रीय एकता बाल विकास प्रदर्शनी की तैयारी चल रही हैं। सोमवार को राष्ट्रीय एकता बाल विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन शाम पांच बजे क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता करेंगे। कस्बा में लगने वाली प्रदर्शनी की तैयारियां कई दिनों से चल रही हैं। बाहर से आए दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के लिए स्थान निर्धारित कर स्टॉल लगाना शुरू कर दिया है। प्रदर्शनी के ठेकेदार राजू दुबे ने बताया कि बच्चों की होने वाली गर्मियों की छुट्टी की वजह से मनोरंजन कराने को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में कई तरीके के झूले, मौत का कुआं, सर्कस एवं कई तरह के खेल तमाशों की व्यवस्था की गई है। महिलाओं को घरेलू सामान की खरीद फरोख्त के लिए...