एटा, नवम्बर 1 -- मरे हुए गोवंश को कुत्ते नोंच-नोंच खा गए। बंदबू आने से स्थानीय लोग परेशान हो गए। एकत्रित लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची और गोवंश को उठवाकर अन्य जगह दफनाया गया है। गोशाला होने के बाद भी गोवंश को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। गोवंश को गोशाला से छोड़ दिया जाता है। बताया जा रहा है कि ब्लॉक जैथरा के पीछे एक गोवंश मर गया। इसको हटाने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में कुत्ते में गोवंश को नोंच-नोंचकर खा रहे है। मामले की जानकारी मिलते ही शनिवार को नगर पंचायत की टीम पहुंची और गोवंश को हटवाया गया है। स्थानीय लोगों को आरोप है कि काफी दिनों से मरा...