एटा, जून 30 -- जैथरा के उपभोक्ता पिछले काफी समय से अघोषित कटौती एवं पल-पल होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे थे। कस्बा में विद्युत आपूर्ति की अधिक मांग होने के कारण परिवर्तक (ट्रांफार्मर) पर अधिक भार पड़ रहा था। कस्बा में लगातार एसी की भी संख्या बढ़ने के कारण विभागीय अधिकारी कम क्षमता के परिवर्तक को इसकी वजह मान रहे थे। लगातार होने वाली कटौती व ट्रिपिंग के चलते विभागीय अधिकारियों को उपभोक्ताओं की नाराजगी का भी शिकार होना पड़ता था। कस्बा में आपूर्ति के लिए स्थापित पांच एमवीए के परिवर्तक को हटाकर 10 एमवीए का परिवर्तक स्थापित करने की मंजूरी दी। विभागीय टीम ने नवीन परिवर्तक को स्थापित कर दिया। एसडीओ जैथरा रोशन कुमार चौधरी ने बताया कि उपभोक्ताओं को अब कटौती, ट्रिपिंग के साथ साथ कम वोल्टेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। एसडीओ ने ने बताया...