एटा, मई 8 -- वर्ष 2011 में दिन दहाड़े जैथरा में हुई तीन लोगों की हत्या के मामले के सभी आरोपी बरी कर दिए गए। इस मामले में 15 लोगों को नामजद किया गया था। इसमें दो लोगों की ट्रायल के दौरान मौत हो गई। इस हत्या के बाद पूरे जिले में दहशत और आक्रोश रहा था। जैथरा के बाजार कई दिनों तक बंद रहे थे। जैथरा के मोहल्ला बढैयान निवासी विजय वर्मा की बाजार में दुकान थी। 10 जून 2011 को सुबह के समय में दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहे थे। दुकान पर विजय वर्मा का पुत्र अभिनव वर्मा उनका निजी गनर संतोष कुमार मौजूद थे। इसी समय बाइकों पर सवार होकर एक दर्जन से अधिक लोग दुकान में घुस गए। इन लोगों ने लाइसेंस और अवैध हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी गई। इस फायरिंग में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोप है कि यह लोग जब तक गोलिया चलाते रहे तब तक विजय वर्मा की मौत हो गई। घटन...