एटा, सितम्बर 7 -- एटा अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला उपाध्यक्ष एवं जैथरा चेयरमेन विवेक गुप्ता पर गुरुवार रात्रि हुए जानलेवा हमले की संगठन ने निंदा की है। संगठन ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को आगाह किया है यदि वैश्यों पर होने वाले उत्पीड़न , हमले, अत्याचारों पर अतिशीघ्र लगाम नहीं लगी। तब संगठन को कड़ा कदम उठाते हुए व्यापक आंदोलन करना पड़ेगा। इसी परिपेक्ष्य में गुरुवार रात्रि जैथरा चेयरमेन विवेक गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले पर अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। जबकि इस घटना को 60 घंटे गुजर चुके हैं। यदि अतिशीघ्र आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तब अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद जैथरा के साथ साथ एटा जिले में व्यापक आंदोलन करने को विवश होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...