एटा, मई 8 -- नगर पंचायत जैथरा पेयजल योजना का निर्माण कार्य समाप्ति की ओर है। अब जल्द ही कस्बा के हर घर को नल से जल देने की तैयारी की जा रही है। मई महीने के अंत तक कस्बा के लोगों को पेयजल योजना का लाभ मिल जाएगा। गुरुवार को जल निगम नगरीय एक्सईएन सैय्यद मोहम्मद तारिक अली एवं ऐई रवेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि अमृत योजना 2.0 के तहत नगर पंचायत जैथरा पेयजल योजना का 99 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। केवल कस्बा के मुख्य बाजार में पानी की पाइप लाइन डालना कार्य छोड़ा सा रह गया है। उसे भी आठ से दस दिन में पूरा करा लिया जाएगा। इस कार्य के पूरा होते ही संभावित 30 या 31 मई से जलापूर्ति करने के लिए ट्रायल किया जाएगा। सब कुछ ठीक होने पर कस्बा के 2850 घरों को पेयजल योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जल निगम अधिकारियों ने बताया कि नगर पं...