एटा, अगस्त 12 -- आजादी के अमृत महोत्सव पर मंगलवार को बड़े ही उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ धुमरी में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी पूर्व चेयरमेन बिजेंद्र सिंह चौहान ने हर घर तिरंगा अभियान के साथ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण, एकता और गर्व का अद्भुत प्रदर्शन है। तिरंगा यात्रा धुमरी चौकी से शुरू होकर संपूर्ण नगर में घूमती हुई ठा. लटूरी सिंह महाविद्यालय पर समाप्त हुई। जैथरा में शाम को नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। डॉ. रूपराम वर्मा, अनुपम गुप्ता, सोविल गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह चौहान, बृजेश राठौर, डॉ.रामकुमार सिंह चौहान , धर्मेंद्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र राजपूत, ललित महाराज, गौतम शर्मा, अलिके...