एटा, नवम्बर 24 -- रविवार रात को एएसपी श्वेताभ पांडये ने जैथरा, अलीगंज क्षेत्र में पहुंचे। जैथरा क्षेत्र में मार्ग से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों, दोपहिया/चारपहिया वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग कराई। एएसपी ने जैथरा क्षेत्र में गश्त के दौरान आम नागरिकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए हर स्तर पर सक्रिय रूप से कार्यरत है। उन्होंने दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों से भी सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग का आग्रह किया। गश्त के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। इसके बाद वह थाना अलीगंज में पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की विभिन्न शाखाओं, अभिलेखों, भवन की स्थिति तथा कार्यप्रणाली का अवलोकन किया, एवं थाने पर साइबर हेल्...