लखनऊ, जुलाई 20 -- उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ-कानपुर सेंट्रल रेलखंड के जैतीपुर स्टेशन पर गतिशक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल के निर्माण कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इससे 22 जुलाई से 02 अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में आगरा फोर्ट, शताब्दी सहित 25 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 22, 29 जुलाई व पहली अगस्त को चलने वाली 04071 दरभंगा-दिल्ली, 23 को चलने वाली 11109 वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी -लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 25 एवं 26 जुलाई को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, 26 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 26 को चलने वाली 04093 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस, 27, 31 जुलाई एवं पहली अगस्त को चलने वाली 12511 गोरखपुर तिरुवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस...