बिहारशरीफ, मई 27 -- जैतीपुर विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव बनीं लाछो देवी फोटो : जैतीपुर स्कूल : चंडी प्रखंड के जैतीपुर स्कूल में शिक्षा समिति की बैठक में शामिल लोग। चंडी, निज संवाददाता। प्रखंड के जैतीपुर प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय शिक्षा समिति का फिर से गठन किया गया। अध्यक्षता नगर पंचायत चंडी के वार्ड नंबर एक के वार्ड पार्षद कंचन कुमारी ने की। संकुल समन्वयक वीरेश कुमार व प्राचार्य रौशन कुमार ने बताया कि सर्वसम्मति से लाछो देवी को सचिव पद के लिए चुना गया। मौके पर मौके पर कुमारी तनुजा सिन्हा, पूनम कुमारी, रानी कुमारी, फुलमंती देवी, राधिया देवी, कुसुम देवी, रजमंती देवी, संगीता देवी, पिंकी देवी, शांति देवी, निर्मला देवी, मन्नी देवी, पुष्पा कुमारी व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...