शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- जैतीपुर क्षेत्र के बझेड़ा भगवानपुर गांव में शनिवार शाम एक युवक सिलेंडर फटने की घटना में गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार, बुधपाल शर्मा अपनी पत्नी की गैर-मौजूदगी में घर पर खाना बना रहे थे। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर का पाइप फट गया और घर में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते फैल गईं और बुधपाल शर्मा का चेहरा, हाथ व पैर झुलस गए। पड़ोसियों ने उनकी चीख-पुकार सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने के दौरान उन्होंने किसी तरह सिलेंडर को अलग किया ताकि विस्फोट की संभावना टाली जा सके। पड़ोसियों की तत्परता से जल्द ही आग पर काबू पाया गया और बुधपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बुधपाल शर्मा की हालत गंभीर है। पुलिस ने घटना की सूचना ली है और जांच में यह पता लग...