शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- जैतीपुर,संवाददाता। कस्बे में श्रीराम जानकी रामलीला मेले की शुरुआत हो गई। रविवार देर शाम विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने गणेश पूजन कर भगवान का आशीर्वाद लिया। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने भगवान श्रीराम की लीलाओं और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से भगवान राम के आदर्शों का पालन करने की अपील की।मेले के पहले दिन कलाकारों ने नारद मोह लीला का मंचन प्रस्तुत किया।रामलीला देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बच्चो नें मेले में लगे झूलों का आनंद लिया।इस दौरान रविंद्र गुप्ता, बलराम सिंह, मदन पाल सिंह, संजीव मिश्रा, नन्हे सिंह, प्रमोद सिंह चौहान, दीपक सिंह, उत्तम सिंह...