शाहजहांपुर, मई 8 -- जैतीपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से पूरे क्षेत्र में गम व गुस्से का माहौल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे। उन्होंने सेना को खुली छूट दें दी थी। इसी को लेकर मंगलवार रात में भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर द्वारा पाकिस्तान के कई आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर हमला किया और आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। जैसे ही यह जानकारी क्षेत्र वासियों को मिली। उन्होंने खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने अपने-अपने तरीकों से भारतीय सेना को बधाई दी। कहा कि अब समय आ गया है भारत किसी के आगे झुकेगा नहीं। आतंकियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। पाकिस्तान पर हमले और तेज किए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...